दिल्ली-NCR में खाली पड़े मकानों की संख्या छह साल में 57% घटकर 86,420 इकाई पर

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में खाली पड़े (बिना बिके) मकानों की संख्या छह साल में 57 प्रतिशत घटकर 86,420 रह गई है। यह आंकड़ा मार्च तिमाही के अंत तक का है। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक की नई रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बिना बिके मकानों की घटकर 86,420 हो गई जो मार्च, 2018 के अंत में 2,00,476 इकाई थी। इसी अवधि में दक्षिणी शहरों बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में खाली पड़े घरों की संख्या घटकर 2024 की पहली तिमाही में 1.76 लाख इकाई रह गई। 2018 की पहली तिमाही में यह 1.96 लाख इकाई थी। 

एनारॉक के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार ने कहा, ‘‘एनसीआर बाजार के लिए जो चीज वास्तव में काम आई, वह नई आपूर्ति को नियंत्रण में रखने के लिए डेवलपर का दृढ़ संकल्प था।'' एनारॉक के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एनसीआर में 2018 की पहली तिमाही से 2024 की पहली तिमाही के बीच करीब 1.81 लाख इकाइयों की नई पेशकश देखी गई। 

आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में बिना बिके मकानों की संख्या 53,136 इकाई से घटकर 33,326 इकाई हो गई। नोएडा में 25,669 इकाइयों से 71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,451 इकाइयां रह गईं। ग्रेटर नोएडा में 61,628 इकाइयों के मुकाबले 70 प्रतिशत गिरकर 18,668 इकाई और गाजियाबाद में 37,005 इकाइयों से 70 प्रतिशत घटकर 11,011 इकाई रही। फरीदाबाद, दिल्ली और भिवाड़ी में संयुक्त रूप से मार्च 2018 के अंत के 23,038 इकाइयों से 31 मार्च, 2024 तक इनकी संख्या 31 प्रतिशत घटकर 15,964 इकाई रह गई। 

आंकड़ों पर क्रिसुमी कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मोहित जैन ने कहा कि विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर में बिना बिकी मकानों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई। यह हाल के वर्षों में मजबूत मांग का संकेत है। जैन ने कहा, ‘‘आवास की उच्च मांग आधुनिक, शानदार और एकीकृत जीवन शैली चाहने वालों द्वारा प्रेरित है।'' गौड़ समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ ने आवासीय संपत्तियों की उच्च मांग को इसकी प्रमुख वजह बताया। उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में आपूर्ति और मांग का अंतर स्वस्थ स्तर पर बना है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary