HDFC मर्जर की खबर ने बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स 1335 अंक चढ़ा, निफ्टी 18000 के पार हुआ बंद

Monday, Apr 04, 2022 - 03:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः HDFC मर्जर की खबर से बाजार में जोश देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। 18 जनवरी के बाद निफ्टी 18,000 के पार बंद है। आज के कारोबार में बैंकिंग, मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

बता दें कि HDFC मर्जर की खबर के बाद आज यानी 4 अप्रैल के कारोबार में इंट्रा-डे में HDFC में 13 साल की बड़ी तेजी देखने को मिली। बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक 11 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। इस बीच मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.27 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1335.05 अंक यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 60,611.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 382.95 अंक यानी 2.17 फीसदी की तेजी के साथ 18053.40 के स्तर पर बंद हुआ।

jyoti choudhary

Advertising