सोशल मीडिया पर 5 दिन बैंक बंद होने की खबर गलत, शनिवार को खुलेंगे बैंक

Thursday, Mar 29, 2018 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर सही खबरों के साथ गलत खबरे भी चलती है। इसपर यकीन करना या न करना हम पर निर्भर करता है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी डी. थॉमस फ्रांको राजेन्‍द्र देव ने बताया है कि सोशल मीडिया पर बैंकों के लगातार 5 दिन बंद रहने का मैसेज गलत है।

बैंक केवल गुरुवार और शुक्रवार को महावीर जयंती और गुड फ्राइडे पर बंद होंगे लेकिन 31 मार्च को महीने का 5वां शनिवार है, इसलिए बैंकों में कामकाज होगा। बैंक केवल महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहते हैं। इसके बाद एक अप्रैल को रविवार की छुट्टी है और 2 अप्रैल यानी सोमवार को भी बैंक बंद रहेंगे।


2 अप्रैल को एनुअल क्लोजिंग के चलते बैंक में पब्लिक डीलिंग नहीं होगी। बैंक 29 मार्च को बंद होंगे और 30 मार्च को महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के लिए बंद होंगे, लेकिन वे 31 मार्च को काम करेंगे। आयकर कार्यालय भी शनिवार को खुलेगा, करदाताओं को उनके साल के आखिरी दिन आयकर रिटर्न दाखिल करने में मदद मिलेगी।  बैंकों को सालाना बंद करने के खातों के लिए 2 अप्रैल (सोमवार) को फिर से बंद कर दिया जाएगा।

 

पहले ही निपटा लें जरूरी काम
अगर आप महीने की अंतिम तारीख पर बैंकिंग से जुड़े कामों को निपटाने की सोच रहे हैं तो आपको कैश की किल्लत से जूझना पड़ सकता है। दो दिन की छुट्टी और मौजूदा वित्‍त वर्ष का अंतिम दिन होने के चलते 31 मार्च को बैकों में भारी भीड़ होगी। वहीं बैंक बंद रहने की वजह से एटीएम में पैसा डालने का काम प्रभावित हो सकता है।  इसलिए बेहतर होगा कि आप आखिरी समय का इंतजार न करते हुए बैंकों से जुड़े अपने जरूरी काम 28 मार्च तक खत्‍म कर लें। 

Punjab Kesari

Advertising