भगोड़ों की संपत्ति जब्त करने को आएगा नया कानून

Wednesday, Feb 01, 2017 - 08:04 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेतली ने बुधवार को बजट के एेलान के बीच कहा कि सरकार कर्ज न चुकाने और देश छोड़ भाग जाने वालों की संपत्ति जब्त करने के लिए कानून बनाने पर विचार कर रही है। देश में कानून से बचकर फरार होने वाले कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसे देखते हुए सरकार ने विधायक में बदलाव करने का विचार किया है।

मालूम हो कि कारोबारी विजय माल्या इसी तरह भारतीय बैंकों का पैसा लेकर ब्रिटेन चले गए हैं। बता दें कि माल्या ने आई.डी.बी.आई. बैंक से 900 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। सी.बी.आई. उन्हें भगोड़ा और वांछित अपराधी घोषित कर उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। माल्या के केस में वित्तीय धोखाधड़ी कर और बैंकों से कर्ज लेकर उसे चुकाए बिना विदेश भाग जाने वाले भगोड़ों के मुद्दे पर देश में काफी बहस हुई थी। माल्या के ऊपर सरकारी बैंकों का अच्छा-खासा कर्ज है। इसे वापस हासिल करने के लिए सरकार पर काफी दबाव भी है। इस तरह ही इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी को वापस लाने के लिए भी कई प्रयास किए गए। बता दें कि ललित मोदी पर आइपीएल गबन का आरोप है।

Advertising