बाजार गिरावट के साथ बंद, सैंसेक्स गिरकर 26250 के नीचे

Wednesday, Dec 21, 2016 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः सैंसेक्स और निफ्टी लगातार 6वें दिन कमजोर होकर बंद हुए हैं। सैंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। सैंसेक्स 66 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 26,242 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 21 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 8,061 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली देखने को मिली है, जबकि स्मॉलकैप शेयर भी दबाव में नजर आए हैं।। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट होकर बंद हुआ है।

आईटी, फार्मा में कमजोरी
एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबाव बना है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.15 फीसदी, आईटी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 18,084.5 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

मेटल में तेजी
मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

अंबुजा सीमेंट, मारुति सुजुकी के शेयर उछले
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, आईटीसी, जी एंटरटेनमेंट, अंबुजा सीमेंट, टीसीएस, विप्रो और टाटा मोटर्स 2.75-0.9 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, एनटीपीसी, ल्यूपिन और ओएनजीसी 1.5-0.8 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।
 

Advertising