बाजार में इस सप्ताह रह सकता है उतार-चढ़ाव

Sunday, Aug 27, 2017 - 01:49 PM (IST)

मुम्बईः सकारात्मक वैश्विक संकेतों  के बल पर बीते सप्ताह तेजी में रहने वाले शेयर बाजार का अगले सप्ताह का कारों की बिक्री के आंकड़े और विनिर्माण पर निक्केई पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) तय करेंगे। बीते सप्ताह शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के अवकाश के कारण पांच में से चार दिन ही कारोबार हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 71.38 अंकों या 0.23 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ 31,596.06 पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.65 अंकों या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 9,875.05 पर बंद हुए। इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक विशाल सिक्का के इस्तीफे का असर सप्ताह के शुरुआती दिन सोमवार को भी बाजार पर दिखा।

वैश्विक स्तर पर अधिकतर शेयर बाजारों में रही गिरावट और घरेलू स्तर पर कमजोर निवेश धारणा के कारण हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 265.83 अंक की गिरावट के साथ 31,258.85 अंक पर बंद हुआ, जो 11 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। निफ्टी भी 83.05 अंक नीचे 9,754.35 अंक पर रहा। मंगलवार को अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के साथ तेल एवं गैस तथा स्वास्थ्य समूहों में हुई लिवाली से घरेलू शेयर बाजार दो दिन की गिरावट से उबरने में सफल रहे। 
 

Advertising