विकासशील देश वृद्धि का मुख्य इंजन हैं : शी चिनफिंग

Tuesday, Sep 05, 2017 - 11:36 AM (IST)

श्यामनः चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आज कहा कि उभरते बाजारों की अर्थव्यवस्थाएं और विकासशील देश दुनिया की आर्थिक वृद्धि का मुख्य इंजन बन गए हैं। उन्होंने घोषणा की चीन ऐसे देशों के लिए 50 करोड़ डॉलर की मदद मुहैया कराएगा। चिनफिंग ने यह घोषणा यहां ब्रिक्स देशों के 9वें शिखर सम्मेलन से इतर चीन की ब्रिक्स प्लस पहल बैठक के दौरान की। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मिस्र, जिनीवा, मेक्सिको, ताजिकिस्तान और थाईलैंड के राष्ट्रप्रमुख शामिल थे।

उभरते बाजार और विकासशील देशों के संवाद को संबोधित करते हुए चिनफिंग ने कहा कि मेरी इच्छा है कि चीन दक्षिण-दक्षिण सहयोग (वैश्विक स्तर पर दक्षिणी देश) के लिए 50 करोड़ डॉलर की सहायता उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि यह राशि इन देशों में बाढ़, शरणार्थी, जलवायु परिवर्तन, लोक स्वास्थ्य और अन्य चुनौतियों से निपटने में मदद करेगी।       

Advertising