वृहद आर्थिक आंकड़े और चौथी तिमाही के नतीजो से तय होगी बाजार की दिशा

Sunday, Apr 30, 2017 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्ली : शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह के दौरान वृहद आर्थिक आंकड़े तथा आर्ई.सी.आई.सी.आई. बैंक और एच.डी.एफ.सी. बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे शेयर बाजार की चाल को निर्धारित करेंगे।  ‘महाराष्ट्र दिवस’ के कारण सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेगा।  विशेषज्ञों ने कहा कि वृहद आर्थिक मोर्चे पर मंगलवार को विनिर्माण एवं गुरवार को सेवा क्षेत्र पर पी.एम.आई. आंकड़े का भी कारोबार पर असर दिखेगा। ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा,  शेयर बाजार का सैंसेक्स काफी उच्चस्तर पर बना हुआ है और इस कारण चालू सप्ताह में काफी सतर्कता बने रहने की उम्मीद है। 

भू.राजनीतिक विकासक्रम और कंपनियों के तिमाही नतीजे छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में बाजार के रख को निर्धारित करेंगे। चालू सप्ताह में जिन प्रमुख कंपनियों के नतीजे घोषित किए जाएगे उनमें मैरिको, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, एम.आर.एफ., एच.डी.एफ.सी., एल.एंड.टी. फाइनेंस और डाबर शामिल हैं। आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इंवेस्टमेंट के निदेशक एवं शोध प्रमुख अबिनाश कुमार ने कहा कि आगे जाते हुए हमें शेयर बाजार के वृहद आर्थिक आंकड़ों से संकेत ग्रहण करने की उम्मीद है जो मंगलवार को आयेगा। इस आंकड़े से आर्थिक गतिविधियों के विकासक्रम के संबंध में स्पष्टता लायेंगे। सोमवार से वाहन कंपनियां अप्रैल महीने के लिए अपने बिक्री आंकड़ें जारी करना शुरू करेंगी जिसके कारण इस क्षेत्र के शेयर निवेशकों की ध्यान का केन्द्र बने रहेंगे। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स में 553.10 अंक अथवा 1.88 प्रतिशत की तेजी आई, वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 184.65 या 2.02 प्रतिशत के लाभ में रहा। 

Advertising