बैंकों के साथ वित्त मंत्रालय की अहम बैठक होगी कल

Wednesday, May 16, 2018 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी बैंकों की सेहत सुधारने पर 17 मई को वित्त मंत्रालय में अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अगुवाई बैंकिंग सचिव राजीव कुमार खुद करेंगे। इस बैठक में पीसीए यानि प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन में गए 11 बैंक को शामिल करने को मंजूरी देने के साथ बैंकों की सेहत सुधारने के कदमों और उनके नतीजों की समीक्षा होगी। इसके साथ ही सीएआर यानि कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो बनाए रखने के कदमों का जायजा भी लिया जाएगा।

इसमें केनरा बैंक, देना बैंक, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, आंध्रा बैंक, विजया बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य बैंक शामिल होंगे। इनमें से कुछ बैंकों को पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च, 2018) में भी भारी घाटा हुआ है। इन सभी बैंकों को आर.बी.आई. ने विशेष निगरानी (पीसीए-प्रॉप्ट करेक्टिव एक्शन) के तहत रखा हुआ है। जब बैंकों की वित्तीय हालात बहुत खराब हो जाती है तो उन्हें पीसीए के तहत रखा जाता है और इन बैंकों को जोखिम वाले ग्राहकों को कर्ज देने से दूर रहने के साथ ही बड़ी औद्योगिक जमा राशि भी स्वीकार करने से दूर रहने की सुझाव दिया जाता है। साथ ही इन्हें नई शाखा खोलने, लाभांश देने आदि पर भी रोक लगा दी जाती है।

jyoti choudhary

Advertising