आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव

Sunday, Sep 24, 2017 - 03:28 PM (IST)

आलोच्य सप्ताह (27 सितम्बर से 3 अक्तूबर तक) के पूर्वार्द्ध में प्लूटो मार्गी होता है, जबकि अन्य कोई सितारा न तो राशि बदलता है और न ही स्थिति, मगर इसके बावजूद यह सप्ताह महत्वपूर्ण दिखता है, क्योंकि पिछले सप्ताह के आखिरी दिन देर गई रात को बुध ने कन्या राशि पर प्रवेश के साथ जो ग्रह योग बनाया था, उसका असर इस सप्ताह के प्रारम्भ से शुरू हो जाएगा। इस तरह उठापटक के बावजूद एक रुख की पकड़ सप्ताह भर बनी रह सकती है, इसलिए मार्केट को देख समझ कर काम करने वाले रिस्क से बचे रहेंगे।


यूं तो आलोच्य सप्ताह में तेजी की पकड़ बनी रहने की आशा है, तो भी इस तेजी रुख की निर्भरता 27 सितंबर को तेजी का झटका आने पर ही होगी। सप्ताह में 27, 29  सितम्बर, 2, 3 अक्तूबर को उठा-पटक का प्रभाव बना रहेगा, वैसे 27 तथा 29 सितंबर झटका के साथ रेट एकतरफ चल सकते हैं।


तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में 27 सितम्बर तेजी बनने पर आगे तेजी का काम करें। बीच में 29 सितंबर एकतरफा झटका, फिर 2 अक्तूबर मजबूती असर। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े, यार्न इत्यादि में तेजी रुख बना रहने की आशा, वैसे 27, 29 सितंबर खास दिन। शेयर मार्कीट में 27 सितंबर तेजी तथा 29 सितंबर को मंदी के झटका की आशा हो सकती है।


सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 27 सितंबर को जो रुख बन गया, ख्याल है कि वही रुख आगे चलता जाएगा। फिर 29 सितंबर रेट टूट सकते हैं। कॉपर, ब्रास इत्यादि में 27 तथा 29 सितंबर एक तरफा झटका आएगा। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं, मिश्री इत्यादि में 27 सितंबर को यदि तेजी न बने तो फिर तेजी का काम न करें। 27, 29 सितम्बर उठा-पटक होती रहेगी।
 

Advertising