शेयर बाजार पर दिखेगा चुनाव नतीजों का असर

Sunday, May 02, 2021 - 12:56 PM (IST)

मुंबईः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नतीजों का असर आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार पर हावी रहेगा। इसके साथ ही कोविड-19 महामारी की स्थिति भी निवेशकों का रुख तय करने में महत्वपूर्ण होगी। केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी और चार राज्यों में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना रविवार को हुई। इसमें पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम में निवेशकों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी थी। 

खबर लिखे जाने तक मिल रहे रुझानों में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में बहुमत से बहुत दूर दिख रही है। यदि अंतिम नतीजे भी इसी प्रकार रहे तो शेयर बाजार में आने वाले सप्ताह में बिकवाली देखी जा सकती है। इससे पहले विभिन्न एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में भाजपा के पिछड़ने की संभावना जताये जाने के बाद शुक्रवार को ही सेंसेक्स 948 अंक और निफ्टी 264 अंक लुढ़क गया था। बीते सप्ताह पहले चार दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी गई जबकि एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद शुक्रवार को भारी गिरावट रही।

पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स कुल 903.91 अंक यानी 1.89 प्रतिशत मजबूत होकर सप्ताहांत पर 48,782.36 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 289.75 अंक यानी 2.02 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ 14,631.10 अंक पर पहुंच गया। समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई में मझौली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप 1.80 प्रतिशत चढ़कर 20,312.20 अंक पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों में लिवाली अधिक रहने से स्मॉलकैप 665.10 अंक यानी 3.17 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त में रहा और शुक्रवार को 21,670.11 अंक पर पहुंच गया। 

jyoti choudhary

Advertising