कार खरीदने वालों के लिए बुरी खबर, इस कंपनी ने बढ़ाए कारों के दाम

Friday, May 12, 2017 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप टाटा की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपको निराश कर सकती है क्योंकि टाटा मोटर्स ने टि‍आगो, हेक्‍सा, जेस्‍ट और बोल्‍ट जैसी अपनी पॉपुलर कारों की कीमतों में इजाफा कर दि‍या है। सूत्रों के मुताबि‍क, टाटा मोटर्स ने वि‍भि‍न्‍न मॉडल्‍स के दाम 5,331 रुपए से 17327 रुपए तक बढ़ा दि‍ए हैं। वि‍भिन्‍न मॉडल्‍स की बढ़ी हुई कीमतें 1 मई से प्रभावी हो गई हैं।

ये कारें हुईं महंगी 
सूत्रों के मुताबि‍क, टाटा मोटर्स टिआगो के दाम में 7,263 रुपए तक का इजाफा कि‍या है। बोल्‍ट की कीमतों में 5,331 रुपए तक की बढ़ौतरी की गई है। नई लांच हुई एस.यू.वी. हेक्‍सा के दाम में 17,327 रुपए तक का इजाफा हुआ है। जेस्‍ट की कीमत में 6,294 रुपए तक की बढ़ौतरी हुई है। आंकड़ों के मुताबि‍क, अप्रैल 2017 में टाटा मोटर्स की डोमेस्‍टि‍क पैसेंजर व्‍हीकल सेल्‍स 12,827 यूनि‍ट्स रही। इसमें सालाना आधार पर 23 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि‍ नई लांच हुई कारें टि‍गोर और हेक्‍सा को मि‍ली बेहतरीन प्रतिक्रिया की वजह से यह ग्रोथ आई है।
 

Advertising