Onion Price: सरकार ₹24 किलो दे रही प्याज, जानें कहां और कब तक मिलेगा सस्ता स्टॉक

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 05:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें बढ़ने लगी हैं। उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने शुक्रवार (5 सितंबर) से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में सब्सिडी वाले प्याज की बिक्री शुरू कर दी है। इनकी कीमत ₹24 प्रति किलो तय की गई है।

केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्याज की बिक्री मोबाइल वैन और सहकारी संस्थाओं—नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार- के जरिए की जाएगी। पहले चरण में लगभग 25 टन प्याज बेचा जा रहा है।

कब तक मिलेंगे सस्‍ते प्‍याज

सब्सिडी वाले प्याज की उपलब्धता चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता तक भी बढ़ाई जाएगी और यह व्यवस्था दिसंबर तक जारी रहेगी।

सरकार के पास अभी 3 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक है, जिसे मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के तहत खरीदा गया था। जरूरत पड़ने पर इस स्टॉक का इस्तेमाल खाद्य महंगाई को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News