पेटीएम यूजर्स के लिए अच्छी खबर

Monday, Mar 06, 2017 - 07:22 PM (IST)

नई दिल्ली: पेटीएम ने बस टिकट की बुकिंग रद्द करने पर लगने वाले शुल्क को शून्य करने की घोषणा करते हुए आज कहा कि यात्रा से 6 घंटे पहले तक टिकट रद्द कराने पर अब शत प्रतिशत रिफंड किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि 34 रुपए प्रति टिकट से आरंभ शुल्क में ग्राहकों के पास अंतिम समय के किसी परिवर्तन की स्थिति में अधिक रद्दीकरण शुल्क की चिंता किए बगैर एडवांस में अपने सफर की योजना बनाने का विकल्प होगा। यह अतिरिक्त शुल्क पेटीएम के बीमा सांझेदारी के लिए एक प्रीमियम के रूप में जाएगा और टिकट रद्द होने की स्थिति में ग्राहक के पेटीएम वॉलेट में तुरंत ही रिफंड करने की सुविधा प्रदान किया जाएगा। 

देश में अभी यदि सफर के 6 घंटे पहले तक टिकट को रद्द किया जाता है तो बस संचालक 100 प्रतिशत तक रद्दीकरण शुल्क वसूल कर लेते हैं। पेटीएम के उपाध्यक्ष अभिषेक राजन ने कहा कि उनके प्लेटफार्म का लक्ष्य नियमित तौर पर नवाचार को अपनाना और एक किफायती दर पर उपभोक्ताओं को अनोखे समाधान प्रदान करना रहा है। बस टिकट की बुकिंग पर शून्य रद्दीकरण शुल्क लाने से उपभोक्ताओं को अपने सफर की टिकट एडवांस में बुक कराने में मदद मिलेगी क्योंकि अब उन्हें अपने सफर की योजना में कोई परिवर्तन आने की स्थिति में बेहद ज्यादा रद्दीकरण शुल्क की चिंता नहीं करनी होगी।

Advertising