रेलवे का तोहफा, 15 अगस्त से कॉरिडोर पर दौड़ेगी पहली ट्रेन!

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 01:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आगामी 15 अगस्त को जब देश अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के दादरी और राजस्थान के फुलेरा के बीच 190 किलोमीटर लंबी रेल लाइन देश को समर्पित करेंगे। यह रेल लाइन पश्चिमी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर का हिस्सा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री का संबोधन लोकसभा चुनावों की शुरुआत का बिगुल भी फूंकेगा।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि टुंडला में फीडर रूट भी तैयार हो गया है और अटेली-फुलेरा रूट तो 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा। 814 अरब रुपए की यह परियोजना 3,360 किमी के ट्रैक की होगी। इसमें से 1,500 किमी पश्चिमी क्षेत्र में दादरी से जेएनपीटी तक होगा।

जापान इंटरनैशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जाइका) पश्चिमी भारत में इस परियोजना के लिए 387.22 अरब रुए का कर्ज उपलब्ध करा रही है जबकि पूर्वी डीएफसी (मुगलसराय-इलाहाबाद-कानपुर-खुर्जा-दादरी और खुर्जा-लुधियाना) मार्ग की फंडिंग विश्व बैंक के 2.360 अरब डॉलर के ऋण से की जा रही है। यह ऋण भी पिछले चार साल में ही मिला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News