Financial year के पहले महीने ATM की हालत पतली

Saturday, Apr 15, 2017 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्लीः  नए फाइनेंशियल ईयर के पहले ही महीने में बैंक ए.टी.एम. की हालत पतली हो गई है। करेंसी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पाना इसकी बड़ी वजह बताई जा रही है। वहीं कंगाल एटीएम को लेकर हर बैंक के अलग- अलग तर्क हैं। कोई कैश कम मिलने की बात कह रहा है तो कोई टेक्निकल फॉल्ट को एटीएम खाली होने की वजह बता रहा है, लेकिन इन सब में आम आदमी परेशान हो रहा है।

टारगेट बना डिजिटल लेन- देन
आर.बी.आई. सूत्रों की मानें तो डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए बैंकों व ए.टी.एम. में कैश की सप्लाई पर रोक लगाई जा रही है। कैश के लेनदेन को खत्म करके डिजिटल लेनदेन को लागू करने की सरकार की योजना पूरी तरह से साकार नहीं हो पा रही है इसलिए, कैश पर रोक लगा कर लोगों को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रेरित करने को की जा रही कवायद फिलहाल बैंक ग्राहकों पर भारी पड़ रही है। 

इन बैंकों के ए.टी.एम. में सबसे ज्यादा दिक्कत
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- पंजाब नेशनल बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ इंडिया
 

Advertising