''महंगाई का हाथी वापस जंगल की ओर गया'' जानें RBI गवर्नर ने क्यों कही ये बात

Friday, Apr 05, 2024 - 11:04 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने शुक्रवार को मौजूदा वित्त वर्ष में नीचे आने का अनुमान जताया है। गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस मौके पर कहा, ''पहले महंगाई हाथी जैसा विशाल लग रहा था लेकिन अब यह हाथी वापस जंगल की ओर चला गया है यानी महंगाई दर वापस कम होने लगी है।"

शक्तिकांत दास इसके जरिए साफ कहना चाहते है कि महंगाई से आम आदमी को राहत मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि कोर महंगाई कम हुई है। हालांकि,उनका मानना है कि खाद्य महंगाई दर में लगातार उतार-चढ़ाव बरकरार रह सकता है।

महंगाई में कमी का अनुमान

  • FY25 रिटेल महंगाई अनुमान 4.5% पर बरकरार
  • FY25 का Q1 महंगाई अनुमान 5% से घटकर 4.9%
  • FY25 का Q2 महंगाई अनुमान 4% से घटकर 3.8%
  • FY25 का Q3 महंगाई अनुमान 4.6% पर बरकरार

jyoti choudhary

Advertising