हेल्थकेयर बिल का असर, लगातार 8वें दिन अमरीकी बाजार गिरकर बंद

Tuesday, Mar 28, 2017 - 09:34 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीकी बाजार हेल्थेकयर बिल की नाकामी से नहीं उबर पा रहा। डाओ लगातार आठवें दिन गिरकर बंद हुआ है। वहीं ट्रंप नीतियों से डॉलर में भी कमजोरी बढ़ी हैं, डॉलर इंडेक्स 4 महीने के निचले स्तर पर आते हुए 99.26 के आसपास नजर आ रहा है। मगर सोना चमका है और अंतराष्ट्रीय बाजार में इसका भाव 1 महीने की ऊंचाई पर दिख रहा है। अमरीकी सरकार के हेल्थकेयर बिल वापस लेने का असर बाजार पर दिख रहा है। वहीं यूरोपीय बाजार भी फिसले हैं जबकि एशियाई बाजार मजबूती दिखा रहे हैं। कच्चे तेल में गिरावट जारी है और ये 51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 45.74 अंक यानी 0.22 फीसदी घटकर 20550.98 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 2.39 अंक यानि 0.10 फीसदी घटकर 2341.59 पर और नैस्डेक 11.64 अंक यानी 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 5840.37 पर बंद हुआ।

Advertising