देश 26 वैश्विक बाजारों में चावल का निर्यात बढ़ाना चाहता है: एपीडा चेयरमैन

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्लीः एपीडा के चेयरमैन अभिषेक देव ने शुक्रवार को कहा कि चावल का निर्यात अच्छी गति से बढ़ रहा है और देश 26 वैश्विक बाजारों में निर्यात बढ़ाने की योजना बना रहा है, जिसमें फिलिपींस, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और मैक्सिको शामिल हैं। सितंबर में चावल का निर्यात 33.18 प्रतिशत बढ़कर 925 अरब डॉलर हो गया, और अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान यह 10 प्रतिशत बढ़कर 5.63 अरब डॉलर रहा। 

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) वाणिज्य मंत्रालय की एक इकाई है, जो देश के कृषि निर्यात से संबंधित मुद्दों को संभालती है। देव ने भारत इंटरनेशनल राइस कॉन्फ्रेंस (बीआईआरसी) 2025 के बारे में बताते हुए पत्रकारों से कहा, ''हम निर्यात को 26 वैश्विक बाजारों तक बढ़ाने की योजना बना रहा है। जिसमें सऊदी अरब, वियतनाम, इराक, अमेरिका, मलेशिया, चीन, फ्रांस, यूएई, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, जापान, जर्मनी और केन्या शामिल है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary