देश का कोयला निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में 23% बढ़कर 19.08 लाख टन
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का कोयला निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में 23.4 प्रतिशत बढ़कर 19.08 लाख टन रहा। सरकार जीवाश्म ईंधन (कोयला, पेट्रोल) की बढ़ती वैश्विक मांग का लाभ उठाने के लिए कोयला निर्यात को बढ़ावा दे रही है। इस लिहाज से यह आंकड़ा महत्वपूर्ण है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के आंकड़े अस्थायी हैं। देश का कोयला निर्यात 2023-24 में 15.46 लाख टन रहा था।
आंकड़ों के अनुसार, मूल्य के संदर्भ में वित्त वर्ष 2023-24 में कोयला निर्यात 1,828.2 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2024-25 में 1,643.4 करोड़ रुपए का था। भारत...नेपाल, बांग्लादेश और भूटान जैसे देशों को कोयला निर्यात करता है। एक अध्ययन में पहले कहा गया था कि भारत में नेपाल सहित अपने पड़ोसी देशों को 1.5 करोड़ टन कोयला निर्यात करने की क्षमता है।
अध्ययन के अनुसार, देश में बांग्लादेश को 80 लाख टन, म्यांमा को 30 लाख टन, नेपाल को 20 लाख टन और अन्य देशों को 20 लाख टन कोयला निर्यात करने की क्षमता है। कोयला उत्पादन और निर्यात में वृद्धि से आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार सृजन होगा और सरकार के लिए राजस्व में वृद्धि होगी।