रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर, डॉलर के मुकाबले कीमत पहुंची 71.22 रुपए

Monday, Sep 03, 2018 - 07:43 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में लगातार गिरावट का सिलसिला बना हुआ है। सोमवार को एक बार फिर से रुपए ने रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ है। सोमवार को डॉलर का भाव बढ़कर 71.22 रुपए तक चला गया जो अबतक का सबसे महंगा भाव और रुपए का डॉलर के सामने सबसे निचला स्तर है। शेयर बाजार में आई गिरावट की वजह से आज डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी आई है।

आज सोमवार को शुरूआती कारोबार में रुपए ने डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ शुरुआत की थी लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा रुपए में बिकवाली बढ़ने लगी और बाजार बंद होने के समय रुपए ने न सिर्फ शुरुआती बढ़त गंवाई बल्कि पिछले सत्र के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट के साथ 71.21 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।आज शेयर बाजार में गिरावट की वजह से रुपए पर दबाव देखा गया है, बाजार में विदेशी निवेशकों ने  बिकवाली की और अपना मुनाफा निकाला, विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने रुपये पर दबाव बढ़ाया है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है, कच्चे तेल का भाव बढ़ने की वजह से भी रुपए पर भी दबाव बना हुआ है।

jyoti choudhary

Advertising