घरेलू बाजार में जारी तेजी थमी, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले

Tuesday, Aug 02, 2022 - 10:24 AM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स 40 अंक जबकि निफ्टी 17315 के नीचे खुला है। मंगलवार को बाजार में मेटल, आईटी, ऑटो और बैंकिंग के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। 

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 58044 अंकों पर जबकि निफ्टी 17303 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। 

मंगलवार को बाजार के शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील के शेयरो में दो प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है जबकि इस दौरान जोमाटो के शेयरों में सात प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इससे पहले सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने नकद में 2321 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 822 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।
 

jyoti choudhary

Advertising