सरकारी बैंकों और पोस्टऑफिस में बढ़ा आधार का बोझ

Wednesday, Feb 28, 2018 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्लीः आधार को पैन और बैंक खातों से जोड़ने की आखिरी तारीख 31 मार्च है लेकिन निजी आधार केंद्र के बंद होने से बोझ सरकारी बैंकों की ओर बढ़ रहा है और  बैंक में आधार अपडेट कराने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पोस्टऑफिस में भी लोग इसके लिए पहुंच रहे हैं वहां भी काफी दिक्कतें आ रही हैं। आधार केंद्र से लेकर बैंक, पोस्ट ऑफिस सब जगह पर लोगों की भीड़ है। आधार डाटा अपडेट करना हो या फिर नया आधार बनवाना या फिर लिंक करना हर मोर्चे पर लोग परेशान हैं।

आधार के बैंक अकाउंट और पैन जोड़ने की आखिरी तिथि 31 मार्च है लेकिन निजी आधार केंद्र के बंद होने से पूरा भार सरकारी बैंकों पर आ गया है इसके कारण लोगों को आधार अपडेट करवाने में काफी दिक्कत हो रही है। यही नहीं ऑनलाइन आधार अपडेट में भी दिक्कत हो रही है।

Advertising