भारतीय रिन्यूएबल ऊर्जा क्षेत्र की सबसे बड़ी डील, अडानी ग्रीन ने इस कंपनी को खरीदा

Wednesday, May 19, 2021 - 01:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिडेट ने एसबी एनर्जी इंडिया को खरीद लिया है। कंपनी ने बुधवार को इस डील के बारे में बताया। यह डील 3.5 अरब डॉलर यानी करीब 24,000 करोड़ रुपए में हुई जो भारत के रिन्यूएबल सेक्टर के इतिहास में सबसे बड़ी है। अडानी एनर्जी ने इस कंपनी को सॉफ्टबैंक ग्रुप और भारती ग्रुप से खरीदा है।

यह भी पढ़ें- अदार पूनावाला पैनेसिया बायोटेक से हुए बाहर, 118 करोड़ में बेची पूरी हिस्सेदारी 

इससे पहले एसबी एनर्जी की Canadian Pension Plan Investment Board (CPPIB) से बातचीत चल रही थी लेकिन इवैल्यूएशन पर मतभेदों के कारण यह टूट गई थी। इसके बाद अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ उसकी बातचीत तेज हो गई थी। अडानी ग्रीन ने एसबी एनर्जी में सॉफ्टबैंक ग्रुप और भारती ग्रुप की क्रमशः 80 फीसदी और 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली।

यह भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भारी गिरावट, Bitcoin 40000 डॉलर से नीचे लुढ़का

क्या फायदा होगा
इस अधिग्रहण से अडानी ग्रीन की क्षमता में 4954 मेगावॉट का इजाफा होगा। कंपनी के पोर्टफोलियो में सोलर, विंड और सोलर-विंड हाइब्रिड प्रोजेक्ट शामिल हैं। इनमें से 1,400 मेगावॉट की परियोजनाएं ऑपरेशनल हैं जबकि बाकी पर काम चल रहा है। सभी प्रोजेक्ट्स के पास 25 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट है। इस डील से अडानी ग्रीन की क्षमता 24,300 मेगावॉट हो गई है। कंपनी ने 2025 तक 25,000 मेगावॉट क्षमता का लक्ष्य रखा है और अब वह इससे महज 700 मेगावॉट दूर रह गई है।

यह भी पढ़ें- मुश्किल में सहारा बना EPFO: 3.5 करोड़ कर्मचारियों ने PF से निकाले 1.25 लाख करोड़ 

jyoti choudhary

Advertising