यूट्यूब का धनकुबेर बना ये 8 साल का बच्चा, कमाई 1.5 अरब

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 12:24 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः खिलौना का रिव्यू करने वाला 8 साल का बच्चा यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला शख्स बन गया है। फोर्ब्‍स मैगज़ीन ने यू-ट्यूब से कमाई करने वालों की अपनी सालाना लिस्‍ट जारी की है. The Highest-Paid YouTube Stars 2018 नाम की इस लिस्‍ट में 7 साल का टॉय रिव्यूअर रेयान को पहला स्थान मिला है। रेयान ने यू-ट्यूब से इस साल 2.2 करोड़ डॉलर यानी 154 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके यूट्यूब चैनल का नाम Ryan ToysReview है और इसके सब्सक्राइबर की संख्या 1.73 करोड़ है।

एक साल में दोगुनी हुई कमाई
फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, जून 2017 से जून 2018 के बीच रेयान ने 22 मिलियन डॉलर (करीब 154 करोड़ रुपए) की कमाई की। पिछले साल उन्होंने 11 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूब चैनल की लिस्ट में रेयान का चैनल 8वें नंबर पर था। रेयान के यूट्यूब चैनल पर इस वक्त 1.73 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

टॉप-10 में प्यूडाईपाई 9वें नंबर पर
स्वीडन के कॉमेडियन और वीडियो गेम कंमेंटेटर फेलिक्स ज्वेलबर्ग का यूट्यूब चैनल 'प्यूडाईपाई' इस वक्त सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल है। 7.39 करोड़ लोगों ने इस चैनल को सब्सक्राइब किया है, लेकिन सबसे ज्यादा कमाई के मामले में प्यूडाईपाई 9वें नंबर पर है। इस चैनल की कमाई 15.5 मिलियन डॉलर (करीब 109 करोड़ रुपए) रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News