भारतीय कार मार्कीट में उतर सकती है टेस्‍ला!

Saturday, Jun 03, 2017 - 01:08 PM (IST)

नई दि‍ल्‍ली: दुनि‍या की सबसे बड़ी इलेक्‍ट्रि‍क कार कंपनी टेस्‍ला के सी.ई.ओ. एलॉन मस्‍क ने अपनी कंपनी को भारतीय कार मार्कीट में उतारने का संकेत दि‍या है। लेकि‍न उन्‍होंने अभी तक समयसीमा तय नहीं की है। हालांकि, उन्होंने ट्वीट के जरि‍ए कहा कि‍ वह साल 2017 के अंत तक भारत में लाचिंग कर सकते हैं। एलॉन मस्‍क ने भारत के 2030 तक ‘ऑल इलेक्‍ट्रि‍क व्‍हीकल्‍स’ प्‍लान की काफी तारीफ भी है। एलॉन मस्‍क के ट्वीट के जवाब में महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर उनको आमंत्रि‍त कि‍या है

एलॉन मस्‍क के ट्वीट के जवाब में महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर उनको आमंत्रि‍त कि‍या है।...

Read more at: https://money.bhaskar.com/news/MON-ATO-tesla-wants-to-enter-indian-electric-car-market-5613404-PHO.html?ref=cppst

मस्‍क भारत के साल 2030 तक केवल इलेक्‍ट्रि‍क कार्स बेचने के प्‍लान कर रहे है, जि‍समें अभी 13 साल बाकी हैं। इसके अलावा, उन्‍होंने यह भी कहा कि‍ भारत पहले ही सोलर पावर टेक्‍नोलॉजी यूज करने वाला सबसे बड़ा मार्कीट बन गया है।

Advertising