टैलीनॉर ने पेश किया नाइट डाटा पैक

Thursday, Jun 16, 2016 - 06:47 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार सेवाएं देने वाली कम्पनी टैलीनॉर इंडिया ने अपने उपभोक्ताओं को रात में वीडियो डाऊनलोडिंग में मदद देने के उद्देश्य से नाइट डाटा पैक पेश किया है। कम्पनी ने बताया कि इसके तहत ग्राहकों को इंटरनैट पैक की समय वैधता समाप्ति के बाद इस्तेमाल होने वाले इंटरनैट पर भारी बिलों से राहत मिलेगी तथा विशेष ऑप्शन के तहत रात में जाग कर वीडियो डाऊनलोड करने की जगह डाऊनलोडिंग का समय सेट कर वीडियो सेव करने की सुविधा मिलेगी। 2 रुपए से लेकर 48 रुपए के इस पैक की वैधता एक दिन से लेकर 28 दिनों तक है और इसका उपयोग रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक किया जा सकता है।  

 

नाइट डाटा पैक में ग्राहकों को अतिरिक्त डाटा इस्तेमाल पर लगने वाले भारी बिलों से बचाव की सुविधा दी गई है। इंटरनैट पैक की वैधता समाप्त होने के बाद भी ग्राहक बिना किसी बाधा के डाऊनलोडिंग तथा ब्राऊजिंग कर सकते हैं। उन्हे बस अधिकतम 5 रुपए प्रतिदिन का अतिरिक्त शुल्क देना होगा जिसके तहत वह 2 पैसे प्रति 20 KB की दर पर सुबह 7 बजे तक इंटरनैट सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। 

Advertising