दूरसंचार कंपनियों का राजस्व अप्रैल-जून तिमाही में 12% बढ़ा

Saturday, Dec 03, 2016 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवाप्रदाताओं की सकल आय अप्रैल-जून, 2016 तिमाही में पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले 12.7 प्रतिशत बढ़कर 73,344 करोड़ रुपए रही।  भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की जून में समाप्त तिमाही की प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में दूरसंचार कंपनियों की सकल राजस्व (जी.आर.) तथा समायोजित सकल राजस्व (ए.जी.आर.) आय क्रमश: 73,344 करोड़ और 53,383 करोड़ रुपए रही।

रिपोर्ट के अनुसार आलोच्य अवधि में दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों के जीआर और एजीआर में क्रमश: 7.33% और 10.34% वृद्धि रही। पिछले वर्ष साल दर साल आधार पर इनमें क्रमश: 12.7% और 13.26% वृद्धि रही थी। पिछले वर्ष यह राशि सकल राजस्व 65,030.31 करोड़ रुपए और समायोजित सकल राजस्व 47,134.27 करोड़ रुपए रही थी।

दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा अप्रैल से जून अवधि में सरकार को 4,314 करोड़ रुपए लाइसेंस शुल्क के तौर पर भुगतान किया गया। रिपोर्ट के अनुसार पिछले तिमाही के मुकाबले लाइसेंस शुल्क में 11.43% और 1 साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 14.05 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

Advertising