दूरसंचार उपयोक्ताआें की संख्या 107.4 करोड़ हुई: ट्राई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2017 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार नियामक ट्राई का कहना है कि देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या सितंबर के आखिर में 1.36 प्रतिशत बढ़कर 107.4 करोड़ हो गई। ट्राई ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है, ‘भारत में टैलीफोन ग्राहकों की संख्या 16 जून को 105.986 करोड़ थी जो 16 सितंबर को 107.424 करोड़ हो गई।   

ट्राई का कहना है कि आलोच्य तिमाही में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या में सालाना आधार पर 5.05 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News