दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम सीमा की समीक्षा के लिए ट्राई से किया संपर्क

Wednesday, Oct 04, 2017 - 06:35 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार विभाग ने मौजूदा स्पेक्ट्रम सीमाओं की समीक्षा के बारे में क्षेत्र नियामक ट्राई से संपर्क किया है।  विभाग ने इस बारे में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) को पत्र लिखा है। इस समय दो तरह की स्पेक्ट्रम सीमा लागू है जिनमें एक ही बैंड दायरे में 50 प्रतिशत व सभी बैंड के लिए 25 प्रतिशत की सीमा है और यह सभी कंपनियों पर लागू होती हैं।

विभाग ने दूरसंचार क्षेत्र की वित्तीय दिक्कतों पर विचार के लिए गठित अंतर मंत्रालयी समूह की सिफारिशों पर यह पहल की है। किसी एक ही बैंड दायरे में ही स्पेक्ट्रम सीमा में किसी तरह की ढील से आइडिया सेल्यूलर व वोडाफोन को राहत मिलेगी जो कि विलय की प्रक्रिया में है।

Advertising