दूरसंचार कंपनियों की सेवाओं से आमदनी 25 प्रतिशत घटी : ट्राई

Saturday, Sep 30, 2017 - 09:40 AM (IST)

नई दिल्लीः सेवाओं से दूरसंचार कंपनियों की आय जून, 2017 को समाप्त तिमाही में 25.49 प्रतिशत घटकर 39,777.55 करोड़ रुपये रह गई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।         दूरसंचार सेवाओं से आमदनी को समायोजित सकल राजस्व कहा जाता है।  एक साल पहले समान तिमाही में दूरसंचार कंपनियों की सेवाओं से आय 53,383.55 करोड़ रुपए रही थी। दूरसंचार शुल्कों से सरकार की आमदनी तिमाही और सालाना आधार पर घटी है।

मार्च, 2017 को समाप्त तिमाही में लाइसेंस शुल्क से आय घटकर 3,261 करोड़ रुपए पर आ गई। यह मार्च तिमाही में 3,361 करोड़ रुपए रही थी।  सेवा प्रदाताओं का सकल राजस्व अप्रैल -जून तिमाही में 11.53 प्रतिशत घटकर 64,889.47 करोड़ रुपए पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 73,344.66 करोड़ रुपए थां । 

Advertising