सरकार को चूना लगा रही है टेलीकॉम कंपनियां !

Wednesday, Nov 14, 2018 - 02:54 PM (IST)

बिजनैस डेस्कः कम आय दिखाने के मामले में दूरसंचार विभाग ने 6 टेलीकॉम कंपनियों का स्पेशल आडिट कराने का फैसला किया है। विभाग ने ऑडिटर्स की नियुक्ति के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों ने कम आय दिखाते हुए सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। कंपनियों पर खातों में कम आय दिखाने का आरोप है। सीएजी ने भी अपनी रिपोर्ट में कंपनियों पर सवाल उठाए हैं।

सीएजी के मुताबिक कंपनियों की वजह से सरकार को नुकसान हुआ है। बताना चाहेंगे कि टेलीकॉम कंपनियां सरकार को आय का हिस्सा देती हैं। सीएजी के मुताबिक कंपनियों ने 61,064 करोड़ रुपये की कम आय दिखाई है। आय कम दिखाने से सरकार को 12,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 2011 के बाद 6 टेलीकॉम कंपनियों के खातों का स्पेशल ऑडिट होगा। 2 जनवरी तक सभी कंपनियों के ऑडिटर नियुक्त होंगे। ऑडिटर्स को 9 महीने के अंदर रिपोर्ट देनी होगी। एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, रिलायंस कम्युनिकेशं,. टाटा टेली और एयरसेल का स्पेशल ऑडिट होगा।

Isha

Advertising