टेक शेयरों में गिरावट, डाओ 22 अंक गिरकर बंद

Tuesday, Jun 06, 2017 - 09:07 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीकी बाजार कंसोलिडेशन के मूड में दिख रहे हैं। कल के कारोबार में टेक शेयरों में गिरावट से तीनों इंडेक्स में मामूली दबाव देखने को मिला। अब बाजार की नजर फेड बैठक पर लगी हुई है। उधर एशिया में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। वहीं कल अमरीकी बाजार मिलेजुले रहे। एप्पल के फिसलने के साथ ही टेक्नोलॉजी शेयरों की तेजी पर रोक लग गई। एप्पल के कारण टेक्नोलॉजी सेक्टर की रेटिंग गिर गई।


सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 22.25 अंक यानी 0.10 फीसदी घटकर 21184.04 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 2.97 अंक यानि 0.12 फीसदी गिरकर 2436.10 पर और नैस्डेक 10.11 अंक यानी 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 6295.68 पर बंद हुआ।
 

Advertising