टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस का मुनाफा बढ़ा

Tuesday, May 24, 2016 - 06:46 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में टेक महिंद्रा का मुनाफा 18.2 फीसदी बढ़कर 897 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टेक महिंद्रा का मुनाफा 759.2 करोड़ रुपए रहा था।

वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में टेक महिंद्रा की आय 2.7 फीसदी बढ़कर 6883.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टेक महिंद्रा की आय 6701 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में टेक महिंद्रा का एबिट 962.1 करोड़ रुपए से घटकर 943.6 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में टेक महिंद्रा का एबिट मार्जिन 14.3 फीसदी से घटकर 13.7 फीसदी रहा है।

वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में टेक महिंद्रा की डॉलर आय 0.7 फीसदी बढ़कर 102.26 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टेक महिंद्रा की डॉलर आय 101.5 करोड़ डॉलर रही थी।

वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में टेक महिंद्रा का फॉरेक्स मुनाफा 64.3 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टेक महिंद्रा को 9.8 करोड़ रुपए का फॉरेक्स घाटा हुआ था। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में टेक महिंद्रा की अन्य आय 73.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 101.6 करोड़ रुपए रही है।

बजाज फाइनेंस का मुनाफा बढ़ा  
बजाज फाइनेंस का एकल मुनाफा 31 मार्च 2016 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 36.4 प्रतिशत बढ़कर 315.04 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले 2014-15 की जनवरी से मार्च तिमाही में यह मुनाफा 230.98 करोड़ रुपए था। बजाज फाइनेंस ने बंबई शेयर बाजार को बताया, ‘‘कम्पनी की कुल आय बढ़कर 1,957.45 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,445.05 करोड़ रुपए थी।’’  

पूरे वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान बजाज फाइनेंस का एकल शुद्ध मुनाफा 42.4 प्रतिशत बढ़कर 1,278.52 करोड़ रुपए हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 897.87 करोड़ रुपए था। कम्पनी ने कहा कि समीक्षाधीन वर्ष में उसकी कुल आय बढ़कर 7,383.48 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 5,418.23 करोड़ रुपए थी। 

मॉयल का चौथी तिमाही में लाभ 79 प्रतिशत घटा  
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मॉयल का चौथी तिमाही में एकल शुद्ध मुनाफा 79 प्रतिशत घटकर 21.38 करोड़ रुपए रहा। कम्पनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि पिछले साल इसी अवधि में कम्पनी का शुद्ध लाभ 102.47 करोड़ रुपए रहा था।  हालांकि, जनवरी-मार्च तिमाही में कम्पनी की एकल आय 30 प्रतिशत बढ़कर  209.62 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 161.74 करोड़ रुपए रही थी। आलोच्य अवधि में कम्पनी का खर्च पिछले साल के 102.58 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 249.73 करोड़ रुपए हो गया जिसके पीछे मुख्य वजह सेवानिवृत्ति सुविधाओं के लिए ऊंचा प्रावधान, रॉयल्टी और जिला खनिज फाऊंडेशनों का भुगतान करना रहा। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कम्पनी का एकल शुद्ध लाभ 173 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 428 करोड़ रुपए था। इसी प्रकार इसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष की 823.25 करोड़ रुपए से घटकर 628.74 करोड़ रुपए रह गई।  कम्पनी ने बताया कि इसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए अंतिम तौर पर प्रत्येक शेयर के लिए 2 रुपए का लाभांश देने की अनुशंसा की है। 

धानुका एग्रीटेक का मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़ा  
कृषि रसायन बनाने वाली कम्पनी धानुका एग्रीटेक का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 28.48 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में उसका शुद्ध मुनाफा 21.90 करोड़ रुपए रहा था। आलोच्य अवधि में कम्पनी की परिचालन से कुल आय जनवरी-मार्च 2015-16 तिमाही में 174.38 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 153.03 करोड़ रुपए रही थी। पूरे वित्त वर्ष के लिए कम्पनी का शुद्ध लाभ 107.31 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल 106.08 करोड़ रुपए रहा था। इस अवधि में कम्पनी की कुल आय 831.04 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 790.20 करोड़ रुपए रही थी। 

ईऑन इलैक्ट्रिक को 1.06 करोड़ का मुनाफा
विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कम्पनी ईऑन इलैक्ट्रिक लिमिटेड को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में एकल आधार पर 1.06 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 11.40 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ था। कम्पनी ने आज जारी बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसके राजस्व में 36.98 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही के 39.97 करोड़ रुपए से बढ़कर 54.75 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। समाप्त वित्त वर्ष 2015-16 में उसे एकल आधार पर 4.02 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ जबकि वित्त वर्ष 2014-15 में भी उसे 20.44 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ था। हालांकि, आलोच्य अवधि में उसकी आय में 33.37 फीसदी की बढ़ौतरी हुई और यह 136.78 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 182.43 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

Advertising