भारी बरसात के कारण उत्तर भारत में प्रभावित हुआ चाय उत्पादन

Tuesday, Nov 14, 2017 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्लीः सितंबर माह के दौरान भारी बरसात के कारण असम और पश्चिम बंगाल में चाय उत्पादन प्रभावित हुआ। भारतीय चाय संघ (आई.टी.ए.) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। चाय बोर्ड के आंकड़ों का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि चालू वर्ष में सितंबर के दौरान असम में उत्पादन 3.1 करोड़ किलोग्राम रह गया जबकि प्रतिकूल मौसम के कारण पश्चिम बंगाल के डूअर्स और तराई में उत्पादन में 90 लाख टन की कमी आई।

असम में सितंबर 2017 तक कुल फसल उत्पादन कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत के लगभग था उसमें 2.3 करोड़ टन की कमी आई। उन्होंने कहा कि हालांकि अक्तूबर में उत्पादन में मामूली सुधार आया था। अधिकारी ने कहा कि जल्दी सर्दी आने के कारण भी इस वर्ष उत्पादन में आगे और गिराव आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि चाय उद्योग को लगता है कि चालू दौर में चाय की उपज में सुधार शायद ही हो।  

Advertising