ट्रेन के सफर में अब चाय-कॉफी के चुकाने होंगे अधिक दाम

Friday, Sep 21, 2018 - 01:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ट्रेन के सफर के दौरान चाय और कॉफी पीने का शौक रखने वालों के लिए एक बुरी खबर है। रेलवे बोर्ड द्वारा सभी रेल जोनों को जारी सर्कुलर के अनुसार, बर्तनों में चाय या कॉफी देने की सुविधा को बंद करने और चाय और कॉफी के दामों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है।



टी बैग के साथ 150 मि.ली. कप चाय और इंस्टैंट कॉफी पाउडर वाली 150 मि.ली. कॉफी 170 मि.ली. डिस्पोजल कप में दी जाएगी, जिसकी कीमत 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए प्रति कप की जाएगी। हालांकि, सामान्य चाय की कीमत 5 रुपए प्रति कप रहेगी। अधिकारी ने बताया कि यह आईआरसीटीसी का प्रस्ताव था, जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी। यह न्यूनतम वृद्धि है। बोर्ड ने जोनों को इसके अनुसार लाइसेंस फीस में परिवर्तन करने और जरूरत के मुताबिक दामों में परिवर्तन करने को कहा है। राजधानी और शताब्दी के भोजन पैकेज के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

Supreet Kaur

Advertising