कृषि क्षेत्र को राहत, 1 करोड़ रुपए से अधिक कैश पेमेंट पर नहीं कटेगा TDS

Tuesday, Sep 17, 2019 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्लीः कृषि क्षेत्र को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब कृषि उपज मंडी समितियों (एपीएमसी) के जरिए एक करोड़ रुपए से अधिक के नकद भुगतान पर टीडीएस नहीं कटेगा। दरअसल किसानों को उपज का भुगतान मिलने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके मद्देनजर सरकार ने टीडीएस पर फैसला लिया है।

1 सितंबर से लागू हुआ नया नियम
केंद्र सरकार ने डिजिटल भुगतान और कम नकदी की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए पिछले आम बजट में एक साल में 1 करोड़ से ज्यादा की नकद निकासी पर 2 फीसदी टीडीएस काटने का ऐलान किया था। यह नए नियम 1 सितंबर 2019 से लागू हो गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ट्वीट कर कहा है कि कृषि उपज बाजार समितियों (एपीएमसी) की ओर से चिंता व्यक्त किए जाने के बाद एक करोड़ रुपए से अधिक राशि के नगद भुगतान पर दो फीसदी टीडीएस की कटौती न किये जाने का निर्णय लिया है, ताकि किसानों को उनकी उपज का तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। 
 

Supreet Kaur

Advertising