टीसीएस का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 6,085 करोड़ रुपए पहुंचा

Wednesday, Oct 14, 2015 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ 30 सितंबर, 2015 को समाप्त हुई तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 6,084.66 करोड़ रुपए पहुंच गया। मुंबई स्थित फर्म ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,244.28 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। 

आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन से कुल आय 14.06 प्रतिशत बढ़कर 27,165.48 करोड़ रुपए पहुंच गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 23,816.48 करोड़ रुपए थी। ये आंकड़े भारती जीएएपी में हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हालांकि आई.एफ.आर.एस. के मुताबिक दूसरी तिमाही के लिए शुद्ध लाभ 6,055.20 करोड़ रुपए रहा, जबकि आय 27,165.50 करोड़ रुपए रही।  

टीसीएस के सीईआे व प्रबंध निदेशक एन. चन्द्रशेखरन ने कहा, "हमने दूसरी तिमाही में स्थिर मुद्रा के संदर्भ में तेज वृद्धि हासिल की। जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन, हमारे चौतरफा निष्पादन के चलते बीएफएस, खुदरा एवं जीवन विज्ञान खंडों में कारोबार में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई।" उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, उत्तरी अमरीका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजार तेजी से बढ़े और लातिनी अमरीका, भारत व एमईए जैसे उभरते बाजारों में भी अच्छी वृद्धि रही। 

कंपनी ने प्रति शेयर 5.50 रुपए लाभांश की भी घोषणा की। आलोच्य तिमाही के दौरान टीसीएस का परिचालन मार्जिन 27.1 प्रतिशत रहा। इस दौरान, कंपनी ने विशुद्ध रूप से 10,685 कर्मचारियों की भर्ती की जिससे उसके कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 3,35,620 पहुंच गई।

Advertising