कमजोर तिमाही नतीजों के बाद TCS के शेयर 4.5% तक लुढ़के

Monday, Jul 11, 2022 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्लीः दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के शेयरों में सोमार को लगभग 4.5 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि कंपनी के शेयरों में यह कमजोरी जून तिमाही के कंपनी के नतीजों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण दर्ज की जा रही है। 

इससे पहले शुक्रवार को कंपनी ने अपनी जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसके अनुसार कंपनी के मुनाफे में पिछले साल की साल की तुलना में 5.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 9478 करोड़ हो गया है। पिछले साल जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 9008 करोड़ रुपए था। हालांकि यह प्रॉफिट कंपनी के मुनाफे के अनुमान से काफी पीछे रह गई है।

कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में 9910 करोड़ रुपए हो सकता है। आपको बता दें कि इस तिमाही में कंपनी कुल राजस्व 16.2 प्रतिशत बढ़कर 52,758 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछली तिमाही में 45,411 करोड़ रुपए था। इसमें 16 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है। सोमवार को दोपहर 1.20 बजे टीसीएस कंपनी के शेयर 142.30 अंकों (4.39%) की गिरावट के साथ 3120.30 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।  

jyoti choudhary

Advertising