टीसीएस का मुनाफा 14 फीसदी बढ़ा

Wednesday, Jan 13, 2016 - 10:46 AM (IST)

मुंबईः सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की सबसे बडी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) को दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में समग्र आधार पर 6083.39 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 5327.55 करोड़ रुपए से 14.19 प्रतिशत अधिक है। 

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एन. चन्द्रशेखरन ने परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, "परंपरागत तौर पर कमजोर तिमाही में चेन्नई के बाढ़ से प्रभावित होने के बावजूद हमने सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। हमारे अंतर्राष्ट्रीय कारोबार ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।" उन्होंने कहा, "हमारे उपभोक्तओं ने वैश्विक बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच डिजिटल कारोबार में दिलचस्पी दिखाई है। अत: इस साल हम इसी पर मुख्य रूप से ध्यान देंगे। यह क्षेत्र काफी तेजी से विकास कर रहा है और हमारे राजस्व में इसकी 13.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है।"

आलोच्य अवधि में कंपनी की समग्र आय पिछले वित्त वर्ष के 25145.05 करोड़ रुपए की तुलना में 11.58 प्रतिशत बढ़कर 28058.19 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। उसने बताया कि हुई निदेशक मंडल की बैठक में शेयरधारकों को एक रुपए अंकित मूल्य के शेयर पर 550 फीसदी अंतरिम लाभांश देने की मंजूरी दी गई। यह इस वित्त वर्ष में कंपनी का तीसरा अंतरिम लाभांश है।

Advertising