TCS: मुनाफा 2.9% बढ़ा, डॉलर आय 0.3% बढ़ी

Thursday, Jan 12, 2017 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्लीः आईटी दिग्गज टीसीएस के दिसंबर तिमाही के नतीजे आ गए हैं। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 2.9 फीसदी बढ़कर 6778 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 6586 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टीसीएस की आय 1.5 फीसदी बढ़कर 2975 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में टीसीएस की आय 29,284 करोड़ रुपए रही थी। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टीसीएस की डॉलर आय 0.3 फीसदी बढ़कर 438.7 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में टीसीएस की डॉलर आय 437.4 करोड़ डॉलर रही थी।

बजाज कॉर्पः मुनाफा 17.2% बढ़ा, आय घटी
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में बजाज कॉर्प का मुनाफा 17.2 फीसदी बढ़कर 57.8 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में बजाज कॉर्प का मुनाफा 49.3 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में बजाज कॉर्प की आय 4.7 फीसदी घटकर 187 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में बजाज कॉर्प की आय 196.1 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में बजाज कॉर्प का एबिटडा 67.8 करोड़ रुपए से घटकर 61.2 करोड़ रुपए हो गया है।

Advertising