डिजिटल क्रांति के लिए TCS ने Intel से मिलाया हाथ

Tuesday, Jun 13, 2017 - 10:54 AM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज(टीसीएस) ने वैश्विक बाजार की जरूरतों की पूर्ति के लिए देश में तेजी से हो रहे डिजिटलीकरण में सहयोग देने के लिए इंटेल कॉरपोरेशन के साथ हाथ मिलाया है। 

टी.सी.एस. ने बताया कि इंटेल के साथ मिलकर काम करने से इंटेल की प्रौद्योगिकियों जैसे इंटेल जियोन प्रोसेसर, इंटेल कोर प्रोसेसर ,ऑप्टेल एस.एस.डी.,जियोन फी प्रोसेसर और ओमनी पाथ टेक्नोलॉजी आधारित सॉल्यूशंस तथा इंटेल रैक स्केल डिजाइन, नेटवर्क फंक्शन वर्चुअलाइजेशन और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे इनटेल सॉल्यूशंस के विकास में मदद मिलेगी। टी.सी.एस. के एलायंस एंड टेक्नोलॉजी इकाई के वैश्विक प्रमुख रमन वेंकटरमन ने कहा कि उनकी कंपनी उपभोक्ताओं को प्रतिस्पर्धा में टिकने में मदद देने के लिए नवाचारी सॉल्यूशंस प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध है।

Advertising