TCS की ने दी 16,000 करोड़ के शेयर बायबैक को मंजूरी

Monday, Feb 20, 2017 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी टीसीएस निदेशक मंडल ने 16,000 करोड़ रुपए की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दे दी है। टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि इसके तहत प्रति शेयर 2,850 रुपए की दर पर 2.85 प्रतिशत चुकता शेयरों की खरीदने का प्रस्ताव है।

टीसीएस ने आज बंबई शेयर बाजार का दी सूचना में कहा, ‘‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के निदेशक मंडल ने 5.61 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह पुनर्खरीद 16,000 करोड़ रुपए से अधिक में नहीं होगी।’’ 
 

Advertising