TCL इलेक्ट्रॉनिक्स तिरुपति में नई इकाई पर निवेश करेगी 2,000 करोड़ रुपए

Monday, Oct 08, 2018 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्लीः टीवी एवं अन्य टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली चीन की कंपनी टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स की योजना तिरुपति में नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने की है। इस प्रस्तावित संयंत्र के पहले चरण पर कंपनी करीब 2,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी।

टीसीएल इंडिया के कंट्री प्रबंधक माइक चेन ने कहा कि उन्हें अक्टूबर 2019 तक इस संयंत्र के शुरू होने की उम्मीद है। कारखाने में प्रति वर्ष 30 लाख टीवी सेट का उत्पादन करने की क्षमता होगी। टीसीएल को उम्मीद है कि इस संयंत्र से उसे देश के प्रतिस्पर्धी टीवी बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। कंपनी 2019 में करीब दस लाख टीवी सेट बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

चेन ने कहा, ‘‘पहले चरण में तिरुपति संयंत्र पर हम 2,000 करोड़ रुपए निवेश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह सही मायनों में ‘मेक इन इंडिया’ संयंत्र होगा। कंपनी टीवी से लेकर पैनल अन्य हिस्सों का विनिर्माण यहां करेगी। पैनल के लिए सिर्फ कांच काटने का काम चीन में किया जाएगा। यह मात्र असेंबलिंग इकाई नहीं होगी। कंपनी को अगले साल दिवाली तक इस संयंत्र से उत्पाद तैयार होकर निकलने की उम्मीद है।
 

jyoti choudhary

Advertising