3 साल में 1.37 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा टैक्‍स चोरी पकड़ी

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 01:08 PM (IST)

नई दि‍ल्‍लीः सरकार ने कालेधन पर बड़ी सफलता का दावा करते हुए कहा कि‍ बीते 3 साल के दौरान 1.37 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा की टैक्‍स चोरी पकड़ी है। सी.बी.डी.टी. ने जारी बयान में कहा कि‍ कालेधन के खि‍लाफ हमारी जंग और तेज हुई है। उन्‍होंने यह भी कहा कि‍ टैक्स चोरी करने वालों को यह एेहसास कराया जा रहा है कि‍ उनको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।

कई जगह मारे गए छापे
- सी.बी.डी.टी. ने कहा कि‍ एजेंसि‍यों ने करीब 23,064 छापे मारे हैं। 
- इसके अलावा, 2814 कानूनी मुकद्दमे कि‍ए गए हैं और 3893 लोगों को पकड़ा गया है।

फर्जी कंपनि‍यों पर सरकार का वार
कालेधन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) के फर्जी कंपनियों के खिलाफ चलाए ऑपरेशन में महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और आंध्र प्रदेश के बड़े लीडर का नाम सामने आया है। ई.डी. ने इसके तहत दिल्ली, मुंबई, चेन्नई सहित 16 राज्यों में लगभग 100 जगहों पर सर्चिंग की। इस छापेमारी में 700 से ज्यादा फर्जी कंपनियों की पहचान हुई है। इन कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने नोटबंदी के दौरान कालेधन को व्हाइट किया है। इसके अलावा, इन कंपनि‍यों का मनी लांड्रिंग में शामि‍ल होने का शक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News