तेल से सरकार को मोटी कमाई, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कलैक्शन में 6 सालों में हुआ 300% का इजाफा

Tuesday, Mar 23, 2021 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्लीः पिछले 23 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भले ही कोई बदलाव न हुआ हो लेकिन बीते 6 सालों में पेट्रोल और डीजल के जरिए भारत सरकार ने मोटी कमाई की है। 2014 से जनवरी 2021 के बीच पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कलैक्शन में 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सरकार ने संसद में यह जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें- FAStag से हर दिन 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शनः गडकरी 

केन्द्र की मोदी सरकार ने साल 2014-15 में एक्साइज ड्यूटी के जरिए पेट्रोल पर 29,279 करोड़ और डीजल पर 42,881 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं चालू वित्तीय वर्ष (2020-21) के शरूआती 10 महीनों में पेट्रोल और डीजल पर सरकार ने 2.94 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है। नैचुरल गैस पर साल 2014-15 में सरकार ने 74,158 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक सरकार की कमाई 2.95 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई। संसद में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘साल 2014-15 में पेट्रोल, डीजल और गैस राजस्व कलैक्शन 5.4 प्रतिशत था जो चालू वित्तीय वर्ष में बढ़कर 12.2 प्रतिशत पहुंच गया।’’ 

यह भी पढ़ें- एक दिन में गौतम अडानी ने कमाए 25,692 करोड़ रुपए, अंबानी टॉप 10 से बाहर

सरकार पैसों का उपयोग विकास कार्यों पर कर रही
पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 2014 में 9.48 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 32.90 रुपए तक पहुंच गई है, जबकि डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.56 से बढ़कर 31.80 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। 
ठाकुर ने कहा, ‘‘14 मार्च 2020 को डीजल और पेट्रोल पर सैन्ट्रल एक्साइज ड्यूटी 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई थी। 6 मई 2020 को एक बार फिर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई थी। तब पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया गया था। सरकार इन पैसों का उपयोग विकास कार्यों के लिए कर रही है।’’

यह भी पढ़ें- ट्विटर के CEO जैक डोर्सी का पहला ट्वीट हुआ नीलाम, इतने करोड़ रुपए की लगी बोली

jyoti choudhary

Advertising