टाटा स्टील को 3183 करोड़ रुपए का घाटा

Tuesday, Sep 13, 2016 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा स्टील को 3183 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में टाटा स्टील को 317 करो़ड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा स्टील की आय 5.8 फीसदी घटकर 26406  करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में टाटा स्टील की आय 28025 करो़ड़ रुपए रही थी।

 

सालाना आधार पर पहली तिमाही में टाटा स्टील का एबिटडा 2693 करोड़ रुपए से बढ़कर 3270 करोड़ रुपए हो गया है। पहली तिमाही में टाटा स्टील का यूरो स्टील प्रोडक्शन सालाना आधार पर 15.7 फीसदी घटकर 2.68 एमटी रहा है। वही तिमाही आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का कुल स्टील उत्पादन 6.37 एमटी से घटकर 5.41 एमटी रहा है।

 

पहली तिमाही में कंपनी के यूरोपियन कारोबार का प्रति टन एबिटा 3,384 रुपए प्रति टन, भारतीय कारोबार का प्रति टन एबिटा 10,455 रुपए प्रति टन और दक्षिण-पूर्व एशियाई कारोबार का प्रति टन एबिटा 2,872 रुपए प्रति टन रहा है।

 

टाटा स्टील के फाइनैंस और कॉर्पोरेट ईडी कौशिक चटर्जी ने कहा कि पहली तिमाही में कंपनी को 3030 करोड़ का घाटा बंद करोबार से हुआ है। पहली तिमाही में कंपनी के चालू कारोबार से कोई घाटा नहीं हुआ है। कंपनी को अपने यूरोपीय कारोबार की ब्रिकी के लिए बेहतर खरीदार का इंतजार है जिसके लिए बातचीत जारी है।

Advertising