Tata Sons: 6 फरवरी को बुलाई EGM, मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने का होगा फैसला

Friday, Jan 06, 2017 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्लीः सायरस मिस्त्री को टाटा संस के निदेशक मंडल से हटाने के लिए कंपनी ने 6 फरवरी को असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई है। गौरतलब है कि टाटा संस ने 24 अक्‍टूबर को मिस्त्री को अचानक चेयरमैन पद से हटा दिया था और टाटा मोटर्स एवं टीसीएस जैसी परिचालक कंपनियों से भी बाहर करने की प्रक्रिया शुरू की थी।

टाटा समूह की छवि को पहुंचा नुकसान
मिस्त्री ने इसके बाद समूह की 6 कंपनियों के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था लेकिन वह इस मामले में टाटा संस और समूह के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ले गए। असाधारण आम बैठक के लिए जारी एक नोट में टाटा संस ने कहा, 'मिस्त्री को हटाए जाने के तुरंत बाद उन्होंने कंपनी पर कुछ निराधार आरोप लगाए हैं। इससे न सिर्फ टाटा संस लिमिटेड और इसके निदेशकों पर कलंक लगे हैं बल्कि पूरे टाटा समूह की साख पर बट्टा लगा है। गोपनीय दस्तावेजों समेत कई आंतरिक संचार पत्रों को सार्वजनिक किया गया। मिस्त्री के आचरण से टाटा समूह और इसके शेयरधारकों और कर्मचारियों समेत हितधारकों को नुकसान पहुंचा है।'

शेयरधारकों को भी उठाना पड़ा नुकसान
साथ ही इस नोट में यह भी कहा गया है, 'इसका परिणाम यह हुआ कि टाटा समूह की कंपनियों की बाजार स्थिति कमजोर हुई है, इससे टाटा संस लिमिटेड को नुकसान हुआ है और अप्रत्यक्ष तौर पर इसके शेयरधारकों का नुकसान हुआ है।' नोटिस में कहा गया है कि मिस्त्री का टाटा संस के निदेशक पद पर बने रहना अब 'किसी भी हालत में उचित' नहीं है इसलिए उन्हें इस पद से हटाया जाना चाहिए।

Advertising