टाटा ने 700 करोड़ में सिंगापुर की कंपनी को बेचे अमृतसर और नागपुर के दो शॉपिंग मॉल

Tuesday, Dec 10, 2019 - 06:04 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा रियल्टी ने अमृतसर और नागपुर में दो शॉपिंग मॉल सिंगापुर की वर्चुअस रिटेल साऊथ एशिया (वीआरएसए) को 700 करोड़ रुपए में बेचे हैं। वीआरएसए निजी इक्विटी कंपनी जैन्डर की खुदरा इकाई है। 

पंजाब के अमृतसर में शॉपिंग मॉल का क्षेत्र 10 लाख वर्ग फुट है। जबकि महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित मॉल का क्षेत्र 7,00,000 वर्ग फुट है। वीआरएसए ने एक बयान में कहा, ''हमने टाटा रियल्टी से 700 करोड़ रुपए (10 करोड़ डॉलर) में ट्रिलियम खुदरा शॉपिंग केंद्र खरीदा है।'' कंपनी ने कहा कि वह ट्रिलियम शॉपिंग मॉल को नया रूप देने के लिए अतिरिक्त पूंजी निवेश करेगी। 
 

jyoti choudhary

Advertising