टाटा देश का सर्वश्रेष्ठ ब्रांड, रिलायंस का दूसरा नंबर

Saturday, Mar 16, 2019 - 02:03 PM (IST)

मुंबईः टाटा देश का सर्वश्रेष्ठ ब्रांड है। दूसरे नंबर पर रिलायंस और तीसरे पर एयरटेल है। दुनिया की प्रमुख ब्रांड कंसल्टेंसी फर्म इंटरब्रांड ने 2019 के लिए बेस्ट इंडियन ब्रांड्स लिस्ट जारी की है। 2018 में तीन फैक्टर- ब्रांड का वित्तीय प्रदर्शन, इसकी खूबियां और ग्राहकों की पसंद को प्रभावित करने में भूमिका के आधार पर रैंकिंग की गई है। लिस्ट में 40 ब्रांड शामिल हैं।

भारती एयरटेल की ब्रांड वैल्यू 32235 करोड़ रुपए
टाटा की ब्रांड वैल्यू में 2018 में 6% इजाफा हुआ है। इसमें ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस का अहम योगदान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ब्रांड वैल्यू 12% बढ़ी है। इसे जियो की वजह से बड़ा फायदा हुआ। दूसरी ओर एयरटेल की ब्रांड वैल्यू में 13% कमी आई है।

लिस्ट में शामिल सभी 40 ब्रांड की कुल वैल्यू 5.2% बढ़कर 50.03 अरब रुपए रही है। इसमें फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कंपनियों का सबसे ज्यादा 27% और ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों का 10% योगदान रहा।

इंटरब्रांड 6 साल से बेस्ट इंडियन ब्रांड्स की लिस्ट जारी कर रहा है। इसमें बिग बाजार और डी-मार्ट पहली बार शामिल हुए हैं। बिग बाजार का 33वां नंबर है। इसकी ब्रांड वैल्यू 2,686 करोड़ रुपए है। 2,015 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ डी-मार्ट 37वें नंबर पर है।

jyoti choudhary

Advertising